चीन-बांग्लादेश संबंधों को लेकर भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं: हसीना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 01:02 AM (IST)

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि ढाका के चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजिंग के साथ सहयोग देश के विकास की खातिर है। हसीना ने कहा कि उनकी सरकार विकास को लेकर चिंतित है और हर उस देश के साथ सहयोग करने को तैयार है जो बांग्लादेश के विकास में मदद देगा। 

हसीना ने अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ बल्कि मेरा सुझाव तो यह है कि भारत को बांग्लादेश समेत अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखने चाहिए ताकि क्षेत्र का आगे भी विकास हो सके और हम दुनिया को दिखा सकें कि हम सब मिलकर काम करते हैं।’’ तीन दिवसीय बांग्लादेश-भारत मीडिया संवाद में शामिल होने के लिए कोलकाता और नई दिल्ली के पत्रकार बांग्लादेश आए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News