काबुल में मुलाकात करेंगे भारत और पकिस्तान के विदेश सचिव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 02:05 PM (IST)

काबुलः भारत के विदेश सचिव विजय गोखले इस सप्ताह काबुल में एक बहुपक्षीय सम्मेलन के मौके पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष तेमिना जंजुआ से मुलाकात कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल की 26 दिसंबर, 2017 को बैंकॉक में पाकिस्तान के समकक्ष से मुलाकात के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला ऐसा संपर्क होगा। संयोग से भारत जल्द अफगानिस्तान में एक नया राजदूत नियुक्त कर रहा है. अधिकारियों ने कहा, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण), विनय कुमार को इसके लिए चुना गया है।

दिल्ली में एक भारतीय अधिकारी ने कहा, हम राष्ट्रीय एकता सरकार को उस देश में स्थायी शांति पाने के प्रयासों का समर्थन करते हैं। भारत और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा हैं। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि सम्मेलन से भारत और पाकिस्तान को आतंकवाद का सामना करने में मदद मिलेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News