भारतीय अमरीकी डॉक्टर हॉल ऑफ फेम में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 06:08 PM (IST)

वॉशिंगटन: एक भारतीय अमरीकी डॉक्टर को ग्लोबल मेडिकल मिशन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उन्हें दुनिया के उस हिस्से में नेत्रहीनता के उन्मूलन के प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया है जिसमें गरीबी और अच्छी चिकित्सा सुविधा तक पहुंच का नितांत अभाव है।  


आई फाउंडेशन ऑफ अमरीका के चिकित्सा निदेशक और संस्थापक वाडरेवू राजू को गैलिली मेडिकल सेंटर और डोनाल्ड सी मूलेन के साथ इस महीने के शुरू में यूनिवर्सिटी ऑफ टोलेडो कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड लाइफ साइंसेज के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। फाउंडेशन द्वारा जारी एक बयान में राजू ने कहा कि 75 सालों की पूरी और सफल जिंदगी का नतीजा बच्चों को आंखों की रोशनी का तोहफा है। उन्होंने कहा,‘‘किसी भी बच्चे के इलाज से इंकार नहीं किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने से यहां आकर बच्चे विश्व स्तरीय सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। अगर नेत्रहीनता को रोका जा सकता है तो हमें इसे बड़े पैमाने पर करना चाहिए।’’फाउंडेशन के जरिए वह सचल नेत्र शिविरों, स्थायी और अस्थायी अस्पतालों से जरूरतमंदों को अत्याधुनिक सुविधायुक्त इलाज उपलब्ध कराते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News