शेख हसीना ने नए साल पर यूनुस सरकार पर कसा तंज, कहा-“दुनिया में सम्मान खो चुका बांग्लादेश, “अंधकार” की ओर धकेला जा रहा देश ”

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 03:16 PM (IST)

International Desk:  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने नए साल के संदेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बेलगाम भ्रष्टाचार, झूठ और निजी स्वार्थों की राजनीति के कारण देश को “अंधकार” की ओर धकेला जा रहा है।अवामी लीग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा संदेश में शेख हसीना ने कहा कि देश को बर्बाद करने की साजिश रचने वालों के चेहरे अब जनता के सामने उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से सत्ता पर काबिज लोग जनता को बंधक बनाकर रखे हुए हैं और निजी हितों के नशे में देश को गर्त में ले जा रहे हैं।

 

हसीना ने कहा कि आज बांग्लादेश का नाम दुनिया में डर और अस्थिरता से जुड़ गया है, जिसके कारण कोई भी देश अब बांग्लादेश और उसके नागरिकों को सम्मान की नजर से नहीं देखता। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी निवेशकों और दाता संस्थाओं के बीच असुरक्षा के माहौल और अव्यवस्था के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।

 

पूर्व प्रधानमंत्री ने 1971 के मुक्ति संग्राम की विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश की पहचान और सम्मान, जिसे उनकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने का प्रयास किया था, आज सवालों के घेरे में है।उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर संकट के दौर में बांग्लादेश की जनता ने धर्म, वर्ग, भाषा और जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाई है। शेख हसीना ने विश्वास जताया कि जनता इस कठिन समय को अधिक लंबा नहीं होने देगी और नए साल में ही इसका निर्णायक परिणाम सामने आएगा।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News