मेक्सिको में फिर से 10 लोगों का अपहरण

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:41 PM (IST)

मेक्सिको सिटी:मेक्सिको के दक्षिण पश्चिम गुएरेरो प्रांत में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने10 लोगों का अपहरण कर लिया है।गुएरेरो में सुरक्षा टास्क फोर्स के प्रवक्ता राबर्टो अल्वारेज ने बताया कि लोस टेकीलेरोस के नाम से जाने जाने वाले गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने यहां के सेन जेरोनिमो क्षेत्र से 10 लोगों का अपहरण कर लिया। यह गिरोह ड्रग सरगना चलाते हैं जो पिछले कई महीनों से फिरौती के लिए इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले 9 महीनों में 1650 लोगों की हत्या हो चुकी है।2 वर्ष पहले इसी क्षेत्र में 43 प्रशिक्षु शिक्षकों का अगवा कर लिया था।अगवा हुए 43 लोगों में से केवल एक युवक की ही लाश मिल सकी थी और इस वजह से मेक्सिको की सरकार को खराब कानून व्यवस्था के कारण अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में आलोचना झेलनी पड़ी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News