इमरान खान ने आर्मी चीफ मुनीर पर कसा तंज, कहा- "बच्चे भी जानते कि पाकिस्तान को कौन चल रहा "

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 07:40 PM (IST)

Islamabad: जेल में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि यहां तक कि बच्चा भी जानता है कि पाकिस्तान को सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल असीम मुनीर चला रहे हैं। खान (72) ने सोमवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं डीजी आईएसपीआर (सैन्य शाखा के प्रवक्ता) को बताना चाहता हूं कि सेना की विश्वसनीयता नष्ट की जा रही है। हालांकि, सेना राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करने का दावा करती है, लेकिन यहां तक कि बच्चा भी जानता है कि सेना प्रमुख देश चला रहे हैं।'' विभिन्न मामलों में अगस्त, 2023 से जेल में बंद खान ने कहा, ‘‘ देश को (गृह मंत्री और पीसीबी चेयरमैन) मोहसिन नकवी जैसे दलालों के हवाले कर दिया गया है, जिन्होंने कभी पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ा, लेकिन अब वह क्रिकेट से लेकर आंतरिक और बाहरी मामलों तक सब कुछ नियंत्रित करते हैं।

 

पूरा देश दमन और फासीवाद की गिरफ्त में है।'' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान ने कहा कि सबसे बड़े धन शोधनकर्ताओं - शरीफ और जरदारी - को देश पर थोप दिया गया है। क्रिकेट से राजनीति में आए खान ने कहा, ‘‘30 साल तक खुफिया एजेंसियों ने खुद हमें बताया कि कैसे इन दोनों परिवारों ने पाकिस्तान को लूटा। उन्होंने हमें ‘सरे पैलेस' और ‘मेफेयर अपार्टमेंट' की फाइलें दिखाईं। एनएबी (राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक निकाय) को 1,100 अरब पाकिस्तानी रुपये वसूलने थे और हम अपने कार्यकाल के दौरान 480 अरब पाकिस्तानी रुपये वसूल करने में कामयाब रहे, क्योंकि हम जवाबदेही के बारे में गंभीर थे। इसके विपरीत, पिछले 17 वर्षों में, केवल 80-90 अरब पाकिस्तानी रुपये की वसूली की गई थी।

 

लेकिन एनएबी कानूनों में संशोधन करके, इन दोनों परिवारों के खिलाफ सभी मामले बंद कर दिए गए।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिन खुफिया एजेंसियों ने कभी उन्हें भ्रष्ट करार दिया था, उन्होंने ही अब उन्हें चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हम पर थोप दिया है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे चाटुकारिता करने में माहिर हैं।'' खान ने कहा कि जिन हस्तियों को लोगों ने अस्वीकार कर दिया है, उन्हीं को (सत्ता प्रतष्ठानों में) स्थापित करके सेना ने अपनी विश्वसनीयता नष्ट कर दी है और जनता के आक्रोश को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरी दिखावटी व्यवस्था का अस्तित्व पीटीआई को कुचलने, उसके लोगों को सलाखों के पीछे रखने और यह सुनिश्चित करने पर निर्भर करता है कि चुनावी धोखाधड़ी छिपी रहे। खान ने कहा, ‘‘ कोई भी सर्वेक्षण करा लें, और आप (सेना) देखेंगे कि जनता और सेना के बीच की खाई कितनी बढ़ गई है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News