चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 01:28 AM (IST)

लाहौरः तोशाखाना मामले में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख पद से हटाए जाने की प्रक्रिया को रोकने का अनुरोध लेकर इमरान खान बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय पहुंचे। चुनाव आयोग ने तोशाखाना (राष्ट्रीय राजकोष) मामले में अपने फैसले के बाद खान को उनकी पार्टी के प्रमुख पद से हटाने की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू की। 

आयोग ने ‘झूठा बयान देने या गलत हलफनामा' देने के मामले में संविधान के अनुच्छेद 63(1)(पी) के तहत पूर्व प्रधानमंत्री को अयोग्य करार दिया। वहीं, खान ने अपनी अर्जी में कहा है कि कानून दोषी को किसी राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी बनने पर पाबंदी नहीं लगाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News