पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दोहराई परमाणु विकल्प की घुड़की, भारत से मिला करार जवाब

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:48 PM (IST)

Islamabad: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि फिलहाल पाकिस्तान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार नहीं कर रहा है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि "अगर हालात बने तो इसका असर केवल दक्षिण एशिया तक सीमित नहीं रहेगा।"आसिफ ने अपने बयान में कहा,“परमाणु हथियारों का विकल्प अभी टेबल पर नहीं है, लेकिन अगर स्थिति बिगड़ी तो दुनिया भर के निरीक्षक और ताकतें भी प्रभावित होंगी।”उन्होंने कहा कि भारत की "आक्रामकता" से पाकिस्तान के पास विकल्प सीमित होते जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (NCA)  जो पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की तैनाती पर निर्णय लेता है,की कोई बैठक फिलहाल नहीं बुलाई गई है।

 

भारत ने दिखाई स्पष्टता और संयम
भारत की तरफ से अब तक कोई उकसाने वाली कार्रवाई नहीं की गई है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने केवल सीमित और टारगेटेड जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें पाक अधिकृत इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला भारतीय नागरिकों पर हुआ था, और भारत ने केवल आत्मरक्षा में कार्रवाई की है।

 

विशेषज्ञों की चेतावनी 
रणनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह 'परमाणु धमकी' दबाव बनाने की रणनीति है। पाकिस्तानी नेतृत्व जानता है कि पूर्ण युद्ध में उसकी हालत नाजुक होगी, इसलिए वह परमाणु जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को डराने और भारत को दबाव में लाने की कोशिश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News