सैल्फी के लिए शेर की हो रही एेसी हालत, वीडियो देख आएगा तरस

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2017 - 12:44 PM (IST)

बीजिंगः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको शेर से डर नहीं लगेगा बल्कि उस पर तरस आएगा। ये वीडियो बैंंकॉक के एक जू का है जहां टूरिस्ट जानवरों के साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन इसके लिए शेरों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। टूरिस्ट शेर के साथ फोटो खिंचवा सकें इसके लिए शेरों को डंडों से मारा जाता है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे लोग सैल्फी खिंचवाने के लिए शेर के पास आते हैं और शेर फोटो खिंचवाने के लिए दहाड़े इसलिए उसे मारा जाता है। ऐसा दिन में कई बार होता है। शेर को पूरे दिन जंजीरों से बांधकर रखा जाता है जिससे वो किसी को नुकसान न पहुंचा सके। 

वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल टूरिस्ट इंडस्ट्री को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वाइल्डलाइफ फ्रेंड्स फाउंडेशन के फाउंडर एडविन विक ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडिया को शेयर करते हुए लिखा है 'यहां शेर को पूरे दिन मारा जाता है। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि शेर को दिन में 100 बार मारा जाता है ताकि वो टूरिस्ट के साथ फोटो लेते वक्त दहाड़े।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News