अरब-कतर में तनातनी और बढ़ने के संकेत

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 01:00 PM (IST)

दुबईः अरब जगत में कतर को लेकर तनातनी और बढ़ने के संकेत हैं। 13 सूत्री मांग पत्र पर अपेक्षित जवाब न मिलने पर यूएई के विदेश राज्य मंत्री अनवर गारगाश ने कहा है कि प्रमुख खाड़ी देश इसी महीने से आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे और कतर का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को आर्थिक मदद देने का आरोप लगाकर उससे संबंध तोड़े हैं। 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने चेतावनी देते कहा है कि सऊदी अरब, यूएई, बहरीन और मिस्त्र ने कतर को मांग पत्र भेजकर उसे स्वीकार करने के लिए कहा था लेकिन कतर ने उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। शुक्रवार को दिये मांग पत्र में मुस्लिम ब्रदरहुड व अन्य आतंकी संगठनों को मदद बंद करने, अल-जजीरा चैनल को बंद करने और ईरान के साथ संबंध घटाने की शर्तें हैं।

उसके जवाब में कतर ने कहा है कि मांगें अतार्किक और बेकार की हैं। इन पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। वह जिस हाल पर है, उसी में बने रहना चाहता है।
उल्लेखनीय खाद्य पदार्थ और पेयजल के लिए पड़ोसी देशों पर आश्रित कतर को अब ईरान और तुर्की से पूरी मदद मिल रही है। प्राकृतिक गैस और तेल संपन्न इस देश की एक चौथाई आबादी भारतीय मूल के लोगों की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News