अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम भी आखिर तक लड़ने के लिए तैयार: चीन ने ट्रंप को दी बड़ी धमकी

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:24 AM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई अन्य प्रकार का युद्ध हो, वह अंत तक लड़ने के लिए तैयार है। अमेरिका में चीन के दूतावास ने अमेरिका की ओर से विश्व के कई देशों पर आयात टैरिफ बढ़ाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने आयात पर टैरिफ बढ़ाये जाने के संदर्भ में अमेरिका के निर्णय की आलोचना की थी। प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘फेंटानिल मुद्दा चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का एक तुच्छ बहाना है। अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूरी तरह से वैध और अपरिहार्य है।'' उन्होंने जोर दिया कि अमेरिका में फेंटानिल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि स्वयं अमेरिका जिम्मेदार है।

मदद के लिए हमें सजा दे रहे: जियान 
लिन जियान ने कहा, "अमेरिका के लोगों के प्रति मानवता और सद्भावना की भावना से हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। हमारी कोशिशों को पहचानने के बजाय अमेरिका ने चीन पर आरोप मढ़ने और दोष लगाने का प्रयास किया है और टैरिफ बढ़ोतरी के साथ चीन पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। वे हमें उनकी मदद करने के लिए सजा दे रहे हैं। यह अमेरिका की परेशानी को खत्‍म नहीं करने वाला है और हमारे मादक द्रव्य के खिलाफ संवाद और सहयोग को कमजोर कर देगा।"

डराने-धमकाने से हम नहीं डरते: जियान
चीन के प्रवक्ता ने कहा, "डराने-धमकाने से हम डरते नहीं हैं. धमकाना हम पर काम नहीं करता है। दबाव, जबरदस्ती या धमकी चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है। चीन पर अधिकतम दबाव डालने वाला कोई भी व्यक्ति गलत आदमी को चुन रहा है और गलत आकलन कर रहा है। अगर अमेरिका वास्तव में फेंटेनाइल मुद्दे को हल करना चाहता है तो एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करके चीन के साथ परामर्श करना सही है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News