अमरीका में भी हो रहा असम NRC का  विरोध

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:03 PM (IST)

वॉशिंगटनः असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) का ड्राफ्ट जारी होने के बाद जहां देश में राजनीतिक मासान मचा हुआ है अमरीका में भी इसका विरोध होने लगा है। दरअसल, भारतवंशी अमरीकी मुस्लिमों के एक समूह ने असम में NRC को तत्काल खारिज करने की मांग की है।  समूह का कहना है कि जब तक रजिस्ट्रेशन में बरती गई अनियमितताओं को दूर नहीं किया जाता है तब तक के लिए उसे खारिज कर दिया जाए।
PunjabKesari
समूह के अनुसार, अनियमितताओं के कारण ही 40 लाख लोगों को शामिल ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया जा सका।  इंडियन अमरीकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) ने एक पत्र रिलीज जारी कर कहा, "असम में मताधिकार से वंचित रहने वालों में सबसे ज्यादा वहां निवास करने वाला बांग्ला भाषी मुस्लिम समुदाय प्रभावित हुआ है।
PunjabKesari
इनपर घुसपैठिया होने का आरोप लगाया जाता है जबकि ये लोग भारतीय नागरिक हैं।" संगठन ने कहा कि नागरिकता खोने के खतरे का सामना करने वालों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के रिश्तेदार भी शामिल हैं। आईएएमसी के प्रेसिडेंट अहसान खान ने कहा, "दरअसल, यह लोकतंत्र को नष्ट करने की कवायद है और साफतौर से यह पक्षपात और भेदभावपूर्ण एजेंडा है। इस वजह से भारत के पूर्व राष्ट्रपति के रिश्तेदारों को भी ड्राफ्ट से अलग रखा गया है। "


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News