ब्रिटेन के शाही डिनर में मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर मचा बवाल! 'मुझे यह ड्रेस पसंद नहीं..' जमकर हो रहीं ट्रोल
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:33 PM (IST)

London: ब्रिटेन के विंडसर कैसल में आयोजित भव्य शाही डिनर का मकसद था अमेरिका और ब्रिटेन की दोस्ती का जश्न। राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का शाही अंदाज़ में स्वागत किया। लेकिन इस डिनर में सबका ध्यान राजनीति से ज्यादा मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर टिक गया।इस शाही डिनर में जहां राजनीति और कूटनीति पर चर्चा होनी चाहिए थी, वहीं सुर्खियां बटोर लीं मेलानिया की पीली ड्रेस ने। एक बार फिर साबित हुआ कि फर्स्ट लेडी का फैशन सेंस चाहे अच्छा हो या विवादित, दुनिया की नजरें हमेशा उन पर टिकी रहती हैं।
I was really looking forward to seeing her outfit tonight. She needs to fire her stylist. Emerald and diamond earrings with a bare shoulder yellow dress??? Is that even protocol for a Royal visit?
— Bluma (@x25princess) September 17, 2025
She should stick with D&G when she's in Europe. pic.twitter.com/uvJO2292I5
सोशल मीडिया पर नाराजगी
फर्स्ट लेडी ने इस मौके पर कैरोलिना हरेरा का चमकीला पीला ऑफ-शोल्डर गाउन गुलाबी बेल्ट और पन्ने जैसे झुमकों के साथ पहना। लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
Melania Trump slammed as she wears 'hideous' yellow dress to Royals' State Banquet
— lawana gilbert- 🌙 (@Kaygirl8Lawana) September 18, 2025
Source: Irish Star
I think Big Bird Looks Better 🤣 https://t.co/MFlKJMsCON
- एक यूजर ने लिखा-"यह ड्रेस बिल्कुल भी मेलानिया पर सूट नहीं कर रही।"
- किसी ने कहा-"पीला गाउन, गुलाबी बेल्ट और हरे झुमके? क्या मेलानिया कलर ब्लाइंड हो गई हैं?"
- एक और ने इसे अब तक का मेलानिया का सबसे "खराब फैशन चुनाव" बता दिया।
Highlights from the US/UK state visit, thus far.
— Etiquette Expert (@johayesjourno) September 18, 2025
*By ‘highlights’, we mean the ‘fashion highlights’. Because, savvy sartorial selections help secure strong diplomatic ties.
FULL POST: https://t.co/9DlZp2hbBk#ukvisit #melaniatrump #princessofwales #TrumpUKVisit #TrumpUK pic.twitter.com/CxXMy1mja2
तारीफ करने वालों व फैशन एक्सपर्ट्स की राय
हालांकि हर कोई नकारात्मक नहीं था। कुछ फैन्स ने इस लुक को “मॉडर्न और फ्रेश” बताया। एक शख्स ने लिखा-"पहले मुझे यह अजीब लगा, लेकिन जब पूरा लुक देखा तो शानदार लगा। मेलानिया कुछ भी पहन सकती हैं और ग्रेसफुल दिखती हैं।" मीडिया से बातचीत में वोग मैगजीन की स्टाइलिस्ट मैरियन क्वेई ने कहा कि इससे पहले लुक में मेलानिया का फैशन चुनाव सिर्फ ड्रेसिंग नहीं, बल्कि एक पॉलिटिकल मैसेज भी था। उनकी चौड़ी किनारे वाली टोपी का संकेत था कि वह चाहती हैं कि इस यात्रा में फोकस राष्ट्रपति ट्रंप और उनके एजेंडे पर ही रहे। उनके हेडगियर का बैंगनी रंग ट्रंप की टाई से मेल खाता था जो पति के समर्थन का प्रतीक है।