हवाई में ज्वालामुखी फटने से 200 फुट तक उठा लावा, 21 घर तबाह (VIDEO & PICS)

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:14 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राज्य हवाई में  किलाउए ज्वालामुखी का कहर जारी है। ज्वालामुखी के ताजा विस्फोट से 21  घर तबाह हो गए । वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट इतना तेज है कि लावा हवा में 61 मीटर (200 फुट) ऊपर तक उछल रहा है।
PunjabKesari
ज्वालामुखी फटने के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हवाई के अधिकारियों ने बताया कि तबाह हुए घर लीलानी एस्टेट उपखंड में हैं जहां ज्वालामुखी फटने के कारण जगह-जगह जमीन फट गई है जिससे विषाक्त गैस और भाप निकल रहा है।
PunjabKesari
हवाई की प्रवक्ता ने जैनेट सैंडर ने कहा कि आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। यह पीड़ादायक है। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे वोल्कैनलॉजिस्ट वेंडी स्टोवैल ने कहा कि अंदर अभी और मैग्मा है जो अभी निकल सकता है। जब तक मैग्मा अंदर मौजूद है तब तक यह निकलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News