APEC सम्‍मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर लगे नारे

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 10:42 AM (IST)

लीमा:पेरु की राजधानी लीमा में ‘गुणवत्ता विकास व मानव विकास’ बैनर के तहत एपेक सम्मेलन आयोजित किया गया है और अमरीकी राष्ट्रपति के यहां आने से पहले ही 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने ओबामा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


लीमा में 24वें एशिया प्रशांत आर्थिक शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को शामिल होना था।शिन्हुआ एजेंसी के अनुसार लीमा कंवेंशन सेंटर के पास जेवियर प्राडो एवेन्यू में प्रदर्शनकारी जमा हो गए।विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि ओबामा प्रशासन व इसके द्वारा प्रस्तावित ‘ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप’(TPP) से व्यक्तिगत आजादी छिन जाएगी।यह मुक्त व्यापार समझौता है जिससे कार्पोरेट लाभ कमाएंगे और यह पेरु व लैटिन अमरीका के हित में नहीं है।


अन्य प्रदर्शनकारी ने बताया कि वह यहां इसलिए है क्योंकि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यहां ओबामा आने वाले हैं, और उन्होंने हमेशा हमें धोखा दिया है। हम नहीं चाहते हैं कि ओबामा यहां आएं और यह समझौता हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News