जर्मनी में हड़ताल कारण 800 से ज्यादा उड़ाने रद्द, हजारों यात्री फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 04:53 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी में  निजी और सरकारी कर्मचारियों ने अपना वेतन बढ़ाने को लेकर  हड़ताल की जिसकारण मंगलवार को फ्रैंकफर्ट सहित चार जर्मन हवाई अड्डे पर हजारों यात्री  फंस गए  । एयरलाइन लुफ्तांशा ने  कहा कि मंगलवार के लिए फ्रैंकफर्ट हवाइ अड्डे से 1,600 नियोजित उड़ानों में से 800 से ज्यादा को रद्द कर दिया गया है।
PunjabKesari
इस हड़ताल से म्यूनिख एयरपोर्ट, फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट, कोलोंग और ब्रेमेन एयरपोर्ट भी इससे प्रभावित हुए।   जर्मनी के सबसे बड़े लेबर यूनियन के प्रमुख फ्रैंक सिर्सके ने कहा,  इस हड़ताल के साथ अपने कर्मचारियों को क्लियर संदेश देना चाहते हैं। साथ ही इस समस्या को सुलझाने के लिए  सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता की उम्मीद करते हैं। फ्रैंक ने कहा कि अगले सप्ताह तक मांगें पूरी न हुई तो हड़ताल को आगे  बढ़ा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News