लीबिया जेल में  हिंसक संघर्ष, दरवाजे तोड़ 400 क़ैदी फ़रार

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 11:18 AM (IST)

त्रिपोलीः लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विद्रोही गुटों में जारी हिंसक संघर्ष के बीच लगभग 400 कैदी जेल से फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक कैदियों ने आइन ज़ारा जेल के दरवाज़े तोड़ दिए और फरार हो गए जबकि  जेल के सुरक्षाकर्मी अपनी जान बचाते हुए भाग खड़े हुए। राजधानी में विद्रोही गुटों के बीच चल रहे घमासान को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने वहाँ आपातकाल घोषित कर दिया है।

आइन ज़ारा जेल में रखे गए अधिकतर क़ैदियों को लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफ़ी का समर्थक माना जाता है। साल 2011 में गद्दाफ़ी की सरकार के ख़िलाफ़ हुए विद्रोह में इन्हें लोगों की हत्या करने का दोषी पाया गया था। आपातकालीन सेवा और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को राजधानी त्रिपोली के रिहायशी इलाके में हुए एक रॉकेट हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।विद्रोही गुटों के बीच जारी गोलीबारी के बीच हज़ारों की संख्या में लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News