इंसानी चेहरे वाली बिल्ली की फोटोज वायरल,  लोग हो रहे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 01:43 PM (IST)

कुआलालंपुरः सोशल मीडिया पर इंसानी चेहरे वाली एक बिल्ली की फोटोज वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बिल्ली मलेशिया में पैदा हुई है और इसे एक लैब में रखा गया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को झूठ बताया है। 
PunjabKesari
फोटो में बिल्ली की तरह दिख रहे इस जीव का सिर, आंखें, बाल और स्किन इंसान की तरह नजर आ रह हैं। पुलिस का मानना है कि ये फोटोज ऑनलाइन बेचे जा रहे Silicon Baby Werewolf के हो सकते हैं।
PunjabKesari
Silicon Baby Werewolf टॉय हैं जिन्हें ऐसा बनाया जाता है कि वे बिल्कुल सजीव दिखते हैं। पुलिस के अनुसार इस टॉय के फोटोज को इंटरनेट से ही डाउनलोड कर वायरल किया जा रहा है। इन अजीबोंगरीब तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News