EU की चेतावनी- यूरोप में क्रिसमस की छुट्टियों दौरान आतंकी हमले का खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूरोपीय संघ की गृह मामलों की आयुक्त ने मंगलवार को चेतावनी दी कि इजराइल और फिलीस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच युद्ध के परिणामस्वरूप, यूरोप क्रिसमस की छुट्टियों के समय ‘ बड़े आतंकी हमलों  का खतरा' मंडरा रहा है। पेरिस के एफिल टावर के पास सप्ताहांत में हुए घातक हमले की फ्रांसीसी जांचकर्ताओं की जांच के बीच यह चेतावनी जारी की गई। संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं, जिसने चरमपंथी इस्लामी समूह के साथ अपनी संबद्धता बताई है।  

 

सने एक जर्मन-फिलीपीनी पर्यटक की चाकू मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को हथौड़े से वार कर घायल कर दिया। ईयू की गृह मामलों की आयुक्त यल्वा जोहानसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इजराइल और हमास के बीच युद्ध, और समाज में इसके द्वारा किये गए ध्रुवीकरण के कारण यूरोपीय संघ के देशों के अंदर आतंकी हमले होने का खतरा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में पेरिस में ऐसा होते देखा, दुर्भाग्य से हमने पहले भी ऐसा देखा है।''

 

उन्होंने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया जो उनकी चेतावनी को पुख्ता करता हो। उनके कार्यालय ने विवरण उपलब्ध करने के लिए किये गए अनुरोध का अभी कोई जवाब नहीं दिया है। ईयू के सदस्य देशों के गृह मंत्री ब्रसेल्स में एकत्र हुए हैं। जोहानसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गाजा में युद्ध और हमास का आतंक स्थिति को भयावह बना रहा है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News