कराकस में उतरी अमेरिका की स्पेशल फोर्स: EU बोला- हम ट्रंप के साथ, वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन जरूरी(Video)
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 06:36 PM (IST)
International Desk: वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और सैन्य संकट के बीच हालात और गंभीर होते नजर आ रहे हैं। राजधानी कराकस (Caracas) में अमेरिकी स्पेशल फोर्स की मौजूदगी को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिससे अमेरिका और वेनेजुएला के बीच टकराव खुले संघर्ष की ओर बढ़ता दिख रहा है। इसी बीच यूरोपीय संघ (EU) ने वेनेजुएला को लेकर अपना रुख और सख्त कर दिया है। EU के शीर्ष राजनयिक नेतृत्व ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हम ट्रंप के साथ हैं क्योंकि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पास लोकतांत्रिक वैधता नहीं है और देश में शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन की जरूरत है।
🇪🇺🇻🇪🇺🇸 EU'S TOP DIPLOMAT BACKS TRANSITION IN VENEZUELA: “MADURO LACKS LEGITIMACY”
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 3, 2026
The European Union says it is actively tracking developments in Venezuela following the latest escalation.
EU officials reaffirm their long‑standing position that Maduro lacks democratic… pic.twitter.com/1itSlqYgAq
EU का आधिकारिक बयान
EU की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास (Kaja Kallas) ने कहा, “मैंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और कराकस में हमारे राजदूत से बात की है। यूरोपीय संघ वेनेजुएला की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। EU पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि श्री मादुरो की वैधता नहीं है और हम शांतिपूर्ण ट्रांजिशन का समर्थन करते हैं।”ब्रसेल्स ने यह भी पुष्टि की है कि वेनेजुएला संकट पर यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच सीधा तालमेल चल रहा है।
US Special Forces (Delta Force) have landed in Caracas, the capital of Venezuela… meaning they intend to stay for a long time.#Trump #Trending pic.twitter.com/xIcs5ru6oD
— Shivam Babu (@ShivamBabuYada4) January 3, 2026

अमेरिका के साथ सीधा समन्वय
EU ने माना है कि उसके राजनयिक और अधिकारी जमीनी हालात पर नजर रखे हुए हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, EU का यह बयान संकेत देता है कि पश्चिमी शक्तियां अब मादुरो सरकार से आगे बढ़कर सत्ता परिवर्तन के बाद की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। कराकस में अमेरिकी स्पेशल फोर्स की गतिविधियों की खबरों ने इस संकट को और संवेदनशील बना दिया है। स्थिति तेजी से बदल रही है। यदि अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ता है, तो वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर के बड़े संकट का रूप ले सकता है।
