ऑस्ट्रेलियाः नए साल के जश्न के दौरान हुई चूक, दुनियाभर में उड़ी खिल्ली (watch video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 03:09 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नववर्ष के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई एक चूक के कारण ऑस्ट्रेलिया की दुनियाभर में खिल्ली उड़ रही है। सिडनी हार्बर ब्रिज के तोरण पर 15 लाख से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा थे। इस बीच, जोरदार आतिशबाजी के बाद बड़ी स्क्रीन पर एक फोटो आया जिसमें लिखा था ‘‘नव वर्ष मुबारक 2018’’ यह टाइपो कुछ क्षण में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 

ट्वीटर पर एक व्यक्ति ने इसका उपहास करते हुए लिखा, ‘‘सिडनी के मुताबिक अब भी 2018 चल रहा है इसलिए मैं वापस सोने जा रहा हूं।’’ आतिशबाजी के कार्यकारी निर्माता अन्ना मैकइनर्न ने मंगलवार को सिडनी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बस इसपर हंस सकते हैं, जैसा हम कहते हैं ऐसी चीजें हो जाती हैं। इस स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करने में 15 महीने लगते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि हम प्रसन्न नहीं थे लेकिन आप आगे बढ़ते हैं, आप केवल शो करने के लिए वापस आते हैं।’’

PunjabKesari
 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News