अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास सड़क से हटाई जाएगी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर'' पेंटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:40 PM (IST)

Washington: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनियों के बीच यहां ‘व्हाइट हाउस' के समीप एक ब्लॉक की सड़क पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी एक बड़ी पेंटिक को हटाया जाएगा। वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस दोनों से अतिक्रमण के संबंध में चेतावनी मिली थी।

 

बोसर ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर इस बदलाव की ओर इशारा करते हुए लिखा: ‘‘इस पेंटिंग ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और हमारे शहर को एक दर्दनाक दौर से बाहर निकलने में मदद की, लेकिन अब हम कांग्रेस के निरर्थक हस्तक्षेप से विचलित होने का जोखिम नहीं उठा सकते।'' डेमोक्रेट बोसर ने जून 2020 में सार्वजनिक विरोध के तौर पर पेंटिंग का आदेश दिया था और चौराहे का नाम बदलकर ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाजा रख दिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News