केन्या में भीषण सड़क हादसा, राहगीरों पर चढ़ा ट्रक, 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:09 PM (IST)

नैरोबीः केन्या के मिगोरी शहर में शनिवार सुबह तंजानिया की सीमा के निकट एक ट्रक के राहगीरों और खड़ी मोटरसाइकिलों पर चढ़ जाने से सात लोगों की मौत हो गई। 

केन्या समाचार एजेंसी ने मिगोरी पुलिस कमांडर मार्क वंजला के हवाले से बताया कि ट्रक चालक सहित छह वयस्कों और एक सात वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार आउटलेट के अनुसार तीन अन्य पीड़ितों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अन्य मीडिया रिपोटरं में कहा गया कि इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 

केन्या समाचार एजेंसी ने कहा कि शनिवार सुबह ट्रक चावल की बोरियों को राजधानी नैरोबी से सीमावर्ती शहर इसिबनिया ले जा रहा था और तेज़ गति से चल रहा था इस दौरान सुबह सात बजे चालक ने ब्रेक पर नियंत्रण खो दिया और पैदल चलने वालों और पार्क की गई मोटरबाइकों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि चालक ने दुर्घटना से ठीक पहले हेडलाइट्स को फ्लैश करके और वाहन के हॉर्न को बार-बार बजाकर पैदल चलने वालों को सचेत करने का प्रयास किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News