न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में भीषण हादसा, चार मंजिला पार्किंग गैरेज भरभराकर गिरी, एक की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 06:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में एक बड़ा हादसा हो गया है। मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि यहां एक पार्किंग गैराज भरभराकर गिर गया, जिसमें दबकर एक शख्स की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं।
US: One dies in parking garage collapse in lower Manhattan
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/uGTOR1eR85#ParkingGarageCollapse #US #Manhattan pic.twitter.com/MLoei3Vl7a
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मैनहट्टन में नासाउ और विलियम स्ट्रीट के बीच हुआ है। हादसे के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें लोग जान बचाने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल हादसे की वजह से पार्किंग में लगी लिफ्ट भी गिर गई, इस कारण इसमें भी कई लोगों को चोट आई है।