हांगकांग के मीडिया टाइकून जिम्मी लाई सहित 7 प्रमुख लोकतंत्र समर्थकों की घटाई गई सजा

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 11:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः   हांगकांग के मीडिया टाइकून जिम्मी लाई सहित सात प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को 2019 में व्यापक पैमाने पर हुए प्रदर्शन में उनकी भूमिका को लेकर सुनायी सजा का कुछ हिस्सा सोमवार को रद्द कर दिया गया। अब बंद हो चुके ‘एप्पल डेली' अखबार के संस्थापक जिम्मी लाई, डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मार्टिन ली तथा बैरिस्टर मार्गरेट एनजी समेत पांच पूर्व लोकतंत्र समर्थक सांसदों को अवैध तरीके से सभा एकत्रित करने और उसमें भाग लेने का दोषी पाया गया था। लेकिन अब इनकी कुछ सजा घटा दी गई है।

 

लाई, ली चुक-यान, ल्युंग क्वोक-हुंग और काइड हो को आठ से 18 महीने की जेल की सजा सुनायी गयी थी। शहर के ‘‘लोकतंत्र के जनक'' कहे जाने वाले मार्टिन ली, मार्गरेट और अल्बर्ट हो को प्रोबेशन (परिवीक्षा) के आधार पर जेल की सजा सुनायी गयी थी। न्यायाधीश एंड्रयू मैक्रे ने कहा कि उन्होंने तथा अपीलीय अदालत के अन्य न्यायाधीशों ने अवैध रूप से सभा करने के आरोप पर इनकी दोषसिद्धि को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया है लेकिन अवैध रूप से एकत्रित सभा में भाग लेने के अपराध में उनकी दोषसिद्धि बरकरार है। इस मामले में सभी अपीलकर्ताओं ने सजा काट ली है लेकिन लाई, ल्युंग, हो और ली चुक-यान अब भी हिरासत में हैं क्योंकि उन पर चीन द्वारा लागू किए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News