चुनाव के कोई मायने नहीं, हांगकांग चीन का ही हिस्सा : विदेश मंत्री

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 11:01 AM (IST)

बीजिंगः चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को कहा कि हांग कांग चीन का हिस्सा है और वहां सप्ताहांत में हुए सामुदायिक स्तर के चुनावों में ‘‘क्या हो रहा है, मायने नहीं रखता'' है ।  वांग ने तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हांगकांग से छेड़छाड़ करने और उसकी समृद्धि एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी।''  

 

 

चुनाव में लोकतंत्र समर्थक धड़े को बढ़त
उधर, हांगकांग के सामुदायिक स्तर के चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के आंशिक परिणामों के अनुसार लोकतंत्र समर्थक धड़ा भारी जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। लोकतंत्र समर्थक यदि जीत जाते हैं तो यह बीजिंग समर्थक सरकार के लिए स्पष्ट संकेत होगा कि हांगकांग में चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन आम लोग भी कर रहे हैं।

 

बता दें कि 18 जिला परिषदों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। मतगणना जारी है, लेकिन आंशिक परिणामों के अनुसार लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवार बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं और अबतक उनके खाते में 201 सीटें आई हैं । राजनीतिक कार्यकर्ता जिम्मी शाम ने एक जिला परिषद सीट जीतने के बाद कहा, ‘‘(हांगकांग की नेता) केरी लाम भले ही कितनी भी ताकतवर क्यों न हों, मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की इच्छा का पालन करेंगी... और युवाओं को मौका देंगी।''

 

हांग कांग इलेक्शन वाचडाग के अनुसार जिला परिषद चुनाव में अभूतपूर्व 71 प्रतिशत मतदान हुआ था। हांग कांग में 40 लाख से अधिक मतदाता हैं । महीनों चले विरोध प्रदर्शन के बीच अप्रत्याशित संख्या में मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। चार साल पहले 2015 में परिषद के चुनावों में 47 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था । गौरतलब है कि 1999 में चुनावों के शुरू होने के बाद 2015 में पड़े मतों की संख्या अपने आप में एक रिकार्ड थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News