हांगकांग: समुद्र में तेल के रिसाव के कारण 13 बीच बंद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 12:05 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग के तट के पास समुद्र में दो मालवाहक जहाजों के बीच टक्कर के कारण भारी मात्रा में तेल के रिसाव और भीषण बदबू फैलने की वजह से 13 समुद्री तटों (बीच)को बंद कर दिया गया है।
PunjabKesariबंदरगाहों की सफाई में जुटे हुए है तथा समुद्र से अब तक 93 टन पॉम आयल निकाला जा चुका है। पर्ल नदी के मुहाने के पास शुक्रवार को दो मालवाहक जहाज टकरा गए थे जिसके कारण समुद्र में कम से कम 1000 टन पाम ऑयल का रिसाव हो गया था। इसके 6 दिन बाद भी आज चीन के नियंत्रण वाले समुद्र तटों से पाम ऑयल में लिपटी मृत मछलियां, शंख, पत्थर, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य कचरा मिल रहा है। सरकार ने कल रात बताया कि समुद्र से अब तक 93 टन पॉम आयल निकाला गया है तथा समुद्र के पानी के ऊपर तैर रहे तेल की मात्रा कम हो रही है। 
PunjabKesariतेल के रिसाव और भारी बदबू फैसले के कारण रविवार से अब तक 13 बीच बंद कर दिए गए हैं। पर्यावरणविदों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर तेल के रिसाव से समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। हाल में समुद्र में रिसाव का यह सबसे बड़ा मामला है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News