अदालत ने हवाई अड्डा से प्रदर्शनकारियों को हटाने का दिया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:19 AM (IST)

हांगकांगः हांगकांग की एक अदालत ने हवाई अड्डे से प्रदर्शनकारियों को हटाने का आदेश दिया है। द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने बुधवार को अपनी रिपोटर् में यह जानकारी दी। अखबार के अनुसार अदालत ने यह आदेश मंगलवार को हवाई अड्डा पर प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने की घटना के बाद दिया।

 

प्रदर्शन को लेकर पांच लोग गिरफ्तार
हांगकांग में पुलिस ने हवाई अड्डे पर प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक हथियार रखने तथा अधिकारियों पर हमला करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, ‘‘हमने गैरकानूनी तरीके से हवाई अड्डे पर इकट्ठा होने, आपत्तिजनक हथियार रखने, पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और शांति भंग करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।''

 

उल्लेखनीय है कि हांगकांग हवाई अड्डे पर प्रदर्शन के कारण मंगलवार को दूसरे दिन विमान सेवा बाधित रही। लोकतंत्र समर्थक प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में दो महीना से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम हालांकि इस विधेयक के समाप्त होने की घोषणा कर चुकी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News