भारतीयों के समर्थन के लिए आगे आई हिलेरी ,की ट्रंप की आलोचना

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 11:20 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार मुहिम ने इस सप्ताह एक चुनावी रैली में एक भारतीय कॉल सेंटर कर्मी का मजाक उड़ाने पर डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि यह समुदाय के प्रति असम्मान और ट्रंप की विभाजनकारी बयानबाजी को दर्शाता है । 

हिलेरी की चुनाव प्रचार मुहिम के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा ने कहा, ‘भारतीय कर्मियों का मजाक उड़ाना उस असम्मान को दिखाता है जो डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न समूहों के प्रति दिखाया है ।’  उन्होंने मेरीलैंड के जर्मनटाउन में ‘इंडियन अमेरिकंस फॉर हिलेरी’ की औपचारिक शुरूआत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने कट्टरता और विभाजन की मुहिम चलाई है ।  

मुझे लगता है कि यह उस समय देश के लिए बहुत खतरनाक है जब आप सोचते हैं कि आपको मित्रों, साथियों की आवश्यकता है । वह जिस प्रकार की मुहिम चला रहे हैं, ऐसी मुहिम विश्व भर में एक दूसरे के प्रति असम्मान और यहां घरेलू स्तर पर विभाजन एवं खतरे को जन्म देती है ।’’ ‘इंडियन अमेरिकंस फॉर हिलेरी’ हिलेरी का समर्थन करने के लिए भारतीय अमरीकी समुदाय का प्रयास है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News