अमेरिकी विदेश मंत्री की कीव यात्रा के बीच यूक्रेन पर रूस की भीषण गोलाबारी, 17 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 06:03 AM (IST)

कीवः रूसी गोलाबारी के कारण बुधवार को पूर्वी यूक्रेन के एक शहर के बाजार में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घातक हमला ऐसे समय हुआ है जब रूसी बलों के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा पर पहुंचे। उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका यूक्रेन के लिए एक अरब डॉलर से अधिक के वित्तपोषण की घोषणा कर सकता है। एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने कोस्तियानतिनिव्का में हमले के स्थल पर शवों को देखा। वहां आपातकालीन कर्मी बाजार में लगी आग बुझा रहे थे। 
PunjabKesari
रूसी हमले में 20 दुकानें, बिजली लाइनें आदि क्षतिग्रस्त
यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि रूसी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। इससे पहले यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमहाल ने कहा था कि रूसी हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों के अनुसार, रूसी हमले में 20 दुकानें, बिजली लाइनें, प्रशासनिक भवन आदि क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हुए एक बाजार पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग इस जगह को जानते हैं, उन्हें पता है कि यह एक असैनिक क्षेत्र है। आस-पास कोई सैन्य इकाई नहीं है। यह हमला जानबूझकर किया गया।" 
PunjabKesari
ब्लिंकन ने कही यह बात
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ब्लिंकन की यात्रा का मकसद तीन महीने के दौरान यूक्रेन के जवाबी हमले का आकलन करना और अमेरिकी समर्थन जारी रखने का संकेत देना भी है। ब्लिंकन ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूक्रेन के पास वह सब कुछ हो जो उसे चाहिए, न केवल जवाबी कार्रवाई में सफल होने के लिए ... हम अपने साझेदारों के साथ काम करते रहने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं क्योंकि वे एक मजबूत अर्थव्यवस्था और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करेंगे।" 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News