भारत-पाक तनाव पर अमेरिका-UK में टेंशन, विदेश मंत्रियों रुबियो-लेमी ने की आपात् बातचीत
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:40 PM (IST)

Washington: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर ब्रिटेन से चर्चा की है और सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पड़ोसी देशों के बीच बनी सहमति को कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को थल, वायु और समुद्र में गोलीबारी और अन्य सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति की घोषणा की थी। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टेमी ब्रूस ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लेमी से बातचीत की।
इसमें कहा गया, ‘‘भारत-पाकिस्तान को लेकर बातचीत में अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति को कायम रखने और संवाद जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद और संचार में सुधार के लिए सतत प्रयास के लिए अमेरिका की ओर से समर्थन जताया।'' रुबियो ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी रुख की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लड़ाई को समाप्त करना और तत्काल युद्ध विराम लागू करना है।'' पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया था।