जापान में भारी बारिश, 6 की मौत, 80 हजार लोग बेघर

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 11:52 AM (IST)

असाकुरा (जापान): जापान के फुकुओका में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से आज 6 लोगों की मौत हो गई और 80 हजार लोग बेघर हो गए। मौसम विभाग ने और बारिश तथा उसके कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। भूस्खलन के बाद मलबों का तेज बहाव होने से हजारों राहतकर्मियों को बचाव कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
मौसम एजेंसी के मुताबिक क्युशु द्वीप के दक्षिण पश्चिम इलाके में स्थित फुकुओका के एक हिस्से में पिछले 48 घंटों से लेकर कल मध्य रात्रि तक 593 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि यह जुलाई में होने वाली सामान्य बारिश से अधिक है। क्युशु के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश जारी है। हालांकि बारिश की आपात चेतावनी हटा ली गई है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया बारिश के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 22 अन्य लापता हैं। 80 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया गया जिनमें से 40 हजार लोगों को तेज बारिश के बीच सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके अलावा हजारों अन्य लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है।
PunjabKesari
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News