हवाई के जंगल में  भड़की आग, कम से कम 36 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 03:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः हवाई के माउई काउंटी में लाहैना के जंगलों में भीषण आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। माउई काउंटी ने बुधवार शाम अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

 

बयान के मुताबिक, दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में लगी आग भड़क उठी जिससे कई कारें जल गई तथा कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे के ढ़ेर में तब्दील हो गए।

 

इसने बताया कि रात भर आग की लपटें उठती रहीं जिससे जान बचाने के लिये बच्चों और व्यस्कों को समुद्र में घुसना पड़ा। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि आग की वजह से 271 ढांचे क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News