RSF के हमलों में 18 लोगों की मौत, 31 अन्य घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिमी सूडान के उत्तरी कोडरफन प्रांत में अर्धसैनिक रैपिड सपोटर् फोर्स (आरएसएफ) के हमलों में कम से कम 18 नागरिक मारे गए और 31 अन्य घायल हुए हैं। स्वयंसेवी समूह सूडानी डॉक्टर्स नेटवकर् ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक उत्तरी कोडरफन प्रांत के शाक अल-नौम इलाके में शनिवार को आरएसएफ के हमले में तीन बच्चों सहित 11 नागरिक मारे गए और 31 अन्य घायल हो गए। घायलों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं।
इसी प्रकार बारा शहर के पास दो गांवों पर आरएसएफ के सैनिकों ने हमला किया जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले आरएसएफ सैनिकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में दावा किया कि उनके बलों ने एल ओबैद से लगभग 68 किलोमीटर पश्चिम में उम्म सुमायमा क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है।
उम्म सुमायमा पर कब्ज़ा करने के आरएसएफ के दावे पर सूडानी सेना ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। अप्रैल 20233 से शुरू हुए सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग आंतरिक और सीमा पार विस्थापित हुए हैं, जिससे देश का मानवीय संकट गहरा गया है।