ईरान: बस पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत, 34 लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:29 PM (IST)

International Desk: ईरान के दक्षिणी हिस्से में एक बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह खबर जारी दी। फार्स प्रांत के आपात संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि प्रांत की राजधानी शिराज के दक्षिण में हुई इस दुर्घटना में 34 अन्य लोग घायल हुए हैं। आबेद ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

 

उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने और विस्तृत जांच के बाद अतिरिक्त जानकारी एवं अंतिम आंकड़े घोषित किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर हुई और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News