ईराक के मॉल में भीषण आग के भयानक VIDEO आए सामने, खिड़कियों से कूदते दिखे लोग, दर्जनों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:05 PM (IST)

International Desk: ईराक के वासित प्रांत से दर्दनाक वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुत कस्बे के एक बड़े मॉल में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी का मंजर देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग धुएं और आग से घिरे हुए हैं, कई लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते नजर आए। इस भीषण हादसे में  कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

 

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने गुरुवार को हादसे की पुष्टि करते हुए तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है और मॉल मालिकों व इमारत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।गवर्नर अल-मैय्येह ने कहा, "हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को भरोसा दिलाते हैं कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार किसी को बख्शा नहीं जाएगा।" 

 

गौरतलब है कि इराक में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह के अस्पताल में आग लगने से 60 से ज्यादा लोगों की जान गई थी, वहीं 2023 में निनवे प्रांत के एक शादी समारोह में हॉल में लगी आग से 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद फिर से इराक में भवन निर्माण के सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल कुत कस्बे और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News