यौन शोषण मामलाः हॉलीवुड निर्माता हार्वे के मुकद्दमे की सुनवाई सितंबर तक टली

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 01:42 PM (IST)

न्यूयॉर्कः हॉलीवुड निर्माता हार्वे वाइंस्टाइन के खिलाफ यौन शोषण संबंधी मुकद्दमे की सुनवाई अब 9 सितंबर को होगी, जो उम्मीद से तीन महीने अधिक है। न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

उत्पीड़न विरोधी मुहिम #मीटू के केंद्र में रहे वाइंस्टाइन के खिलाफ दो महिलाओं के कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें ताउम्र कैद में रहना पड़ सकता है। मुकद्दमा 5 सप्ताह तक चल सकता है। वाइन्स्टाइन के वकीलों में से एक, जोस बाएज ने यह कहते हुए सुनवाई स्थगन के फैसले का स्वागत किया कि,‘‘ यह हमें मामले की तह तक जाने और इसको लेकर सामने आ रहे लोगों से बात करने का पर्याप्त अवसर देने जा रहा है।

वे लोग हमें अन्य मामलों के बारे में बता रहे हैं जो मिस्टर वाइंस्टाइन के मामले में बहुत मददगार हैं।'' स्थगन की घोषणा चार घंटे की बंद सुनवाई के बाद की गई ताकि यह फैसला किया जा सके कि दोनों आरोपियों के अलावा अन्य महिलाएँ मुकदमे में गवाही दे सकती हैं या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News