पूर्व राष्ट्रपति करजई की चेतावनी- अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल न दे पाकिस्तान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 02:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान को  अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी न करने की चेतावनी दी  है  ।  वायस आफ अमेरिका से साक्षात्कार  दौरान करजई ने  कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति से अलग हटकर अफगानिस्तान के साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसे कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक देश दूसरे देश के साथ करता है। 

 

करजई ने कहा कि  पाकिस्तान को संदेश है कि वह दुनिया में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश न करे। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, पाकिस्तान को अफगानिस्तान से संबंध मजबूत करने की कोशिश वहां के मामलों में दखल देते हुए नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान अगर सही तरीके से अफगानिस्तान के साथ संबंध कायम करेगा तो हमें खुशी होगी। अफगानिस्तान में आतंकी संगठन आइएस के हमले बढ़ने पर चिंता जताते हुए करजई ने कहा, यह अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र के लिए खतरनाक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News