हाफिज सईद ने ली पंपोर हमले की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक रैली के दौरान हाफिज सईद ने पम्पोर हमले की जिम्मेदारी ले ली है। बताया जा रहा है कि हाफिज बीते कई महीनों से भारत में आतंकी हमले की ताक में था, लेकिन सरहद पर सुरक्षाबलों की चौकसी के चलते उसके कई मंसूबे नाकाम हो गए थे। इसके बाद उसने सुरक्षाबलों को ही निशाना बनाने की साजिश तैयार की और इसका जिम्मा अपने दामाद खालिद वलीद को सौंपा।

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जून को कश्मीर के पम्पोर में हुए आतंकी हमले की साजिश हाफिज सईद ने रची थी और हमले को सईद के आतंकी दामाद खालिद वलीद ने अंजाम दिया था। बता दें कि खालिद वलीद हाफिज की तरह खुलकर सामने नहीं आता है, बल्कि पर्दे के पीछे रहकर ही आतंकी हमलों को अंजाम देता है। 

वलीद ने इस मिशन के लिए लश्कर-ए-तैयबा के दो खास आतंकियों हंजला अदनान और साजिद जाट को चुना था। हमले का पूरा प्लान समझाने के बाद खालिद वलीद ने पाक अधिकृत कश्मीर में सक्रिय लश्कर के कमांडर अबु किताल की मदद से हंजला और साजिद की कश्मीर में घुसपैठ कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News