पश्चिमी ईरान के बाजार में बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 06:48 AM (IST)

दुबईः दक्षिण-पश्चिम ईरान के शहर इजेह के एक बाजार में बुधवार को बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी है। हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई के साथ हालिया समय में ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुई हैं।