पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने चीनी कंपनी के प्रबंध निदेशक की हत्या की

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 11:02 PM (IST)

कराची: चीनी नागरिक एवं पाकिस्तान में एक जहाजरानी कंपनी के प्रबंध निदेशक की सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इसे एक लक्षित हमला बताया है। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार पीड़ित की पहचान 46 वर्षीय चेन झू के तौर पर हुई है। बंदूकधारियों ने चेन पर उस समय गोली चलाई जब वह चीन के एक अन्य नागरिक के साथ कराची के क्लिफ्टन क्षेत्र में किराने के सामान की खरीदारी के लिए अपनी कार से बाहर गए थे।

चेन के साथ जो दूसरा चीनी नागरिक था वह हमले के समय सब्जी खरीद रहा था और उसने गोली की आवाज सुनकर पास के एक सुपरस्टोर में शरण ले ली। पुलिस के अनुसार चेन को सिर में गोली मारी गई जबकि वहां से गुजर रहे एक अन्य नागरिक को पैर में गोली लगी।

पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह लक्षित हमला है।’’ हमले के स्थल से गोलियों के नौ खोखे मिले हैं। चेन ने जिन्ना पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर में दम तोड़ दिया। सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल ने घटना पर संज्ञान लिया और उप महानिरीक्षक (दक्षिण) को मामले में जांच शुरू करने का आदेश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News