ढाका विमान हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत, 171 घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दीआबारी इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट अचानक Milestone School and College की इमारत पर दोपहर के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 171 से अधिक लोग घायल हो गए।

विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम सागर उड़ा रहे थे, जिनकी भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

  • लड़ाकू जेट दोपहर करीब 1 बजे अभ्यास उड़ान पर था।

  • तकनीकी खराबी की वजह से जेट संतुलन खो बैठा और सीधे स्कूल की इमारत से टकरा गया।

  • टक्कर के तुरंत बाद भारी विस्फोट और आग लग गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

बचाव कार्य और घायलों की हालत

  • हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, सेना और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं।

  • घायल छात्रों, स्टाफ और स्थानीय लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

बांग्लादेश सरकार और सेना की प्रतिक्रिया

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा शोक जताया।

  • उन्होंने कहा, "यह न केवल एयरफोर्स बल्कि देश के लिए भी अपूरणीय क्षति है। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोक में है।"

  • उन्होंने सभी अस्पतालों और संबंधित एजेंसियों को घायलों की देखभाल के लिए 'शीर्ष प्राथमिकता' देने के निर्देश दिए।

  • हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है।

देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

  • बांग्लादेश सरकार ने 22 जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है।

  • सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

भारत की ओर से संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, "भारत बांग्लादेश की जनता के साथ खड़ा है और हर संभव मदद देने को तैयार है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News