नाइजीरिया में हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने 10 लोगों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 03:01 AM (IST)

अबुजाः नाइजीरिया के दक्षिण-मध्य राज्य बेन्यू में मंगलवार देर रात एक स्थानीय समुदाय पर संदिग्ध बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

बेन्यू के अगातु स्थानीय सरकारी क्षेत्र के प्रमुख फिलिप एबेन्याक्वू ने मीडिया को बताया कि बंदूकधारियों ने मंगलवार रात राज्य के अगातु स्थानीय सरकारी क्षेत्र के ओलेगुमाची समुदाय में कई घरों को ध्वस्त करके और कहर बरपाया। 

एबेन्याक्वू ने कहा कि बंदूकधारी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। उन्होंने स्थानीय लोगों के घरों को लूट लिया और खाद्य पदार्थों और पशुओं को लूट लिया, जबकि कम से कम सात अन्य घरों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस को दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News