लासवेगास में गोलियां बरसाने वाले ने किया आत्मसमर्पण

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 05:40 PM (IST)

लास वेगास: लास वेगास स्ट्रिप पर एक बस में जानलेवा गोलीबारी की घटना के बाद हमलावर ने शांतिपूर्वक आत्मसमर्पण कर दिया। हमलावर ने घटना के बाद खुद को एक बस में बंद कर लिया था। इस घटना की वजह से व्यस्त रहनेवाला यह पर्यटक कॉरिडोर घंटों बंद रहा। यह गतिरोध शनिवार को दिन में 11 बजे शुरू हुआ।गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। 

यह घटना कॉस्मोपोलिटन होटल कसीनो के निकट लास वेगास बाउलवार्ड में रूकी एक डबल डेकर बस में हुई। यूनिवर्सिटी मैडीकल सैंटर की प्रवक्ता डेनिटा कोहेन ने बताया कि गोलीबारी के बाद 2 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।लास वेगास पुलिस अधिकारी लैरी हैडफील्ड ने बताया कि अपराह्न 3  बजकर 30 मिनट से कुछ पहले हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पुलिस मानती है कि हमलावर इस घटना का एकमात्र संदिग्ध है। साथ ही पुलिस ने इस घटना का संबंध आतंकवाद या दिन में बेलाजियो होटल के कसीनो में हुई लूट की वारदात के साथ होने से इंकार किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News