पुलिस ने दी थी संदिग्ध हमलावर को पिस्तौल!

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 11:58 AM (IST)

फोर्ट लाडरडेल:अमरीका के फोर्ट लाडरडेल हवाई अड्डे पर शुक्रवार को जिस हमलावर ने गोलीबारी की थी उसके पिछले माह मानसिक रूप से फिट होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पिस्तौल वापिस दी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार एस्टीबान सानटियागो नामक यह सैनिक इराक युद्व मेें हिस्सा ले चुका है और कईं बार मानसिक रूप से परेशान रहने के कारण उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया था।अदालती दस्तावेजों के अनुसार उसने यह बयान दिया है कि उसकी हमला करने की योजना पहले से ही थी और उसने फ्लोरिडा जाने का टिकट खरीदा था।


अभियोजकों के अनुसार उसे कल अदालत में पेश किया गया था और अगर मामला साबित हो जाता है तो उसे फांसी भी हो सकती है।संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई )के एनकोरेज कार्यालय में विशेष एजेंट मार्टिन रिजमैन ने कल पत्रकारों को बताया कि सानटियागो ने नवंबर में बताया था कि उसे ऐसा महसूस होता है जैसे कोई बाहरी ताकत उसके दिमाग को नियंत्रित कर रही है।वह स्थानीय पुलिस कार्यालय गया था जहां से उसे मानसिक जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।एनकोरेज के पुलिस प्रमुख क्रिस टोली के अनुसार सानटियागों ने बताया था कि उसके दिमाग में आतंकी गतिविधियों जैसे विचार आते रहते हैं और उसे ऐसा महसूस होता रहता था कि जैसे आईएसआईएस उसे प्रभावित कर रहा हो।इसके बाद उसे मानसिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे मानसिक रूप से फिट घोषित कर दिया गया था और उसकी पिस्तौल भी लौटा दी गई थी।हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी पिस्तौल का इस्तेमाल उसने शुक्रवार के हमले में किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News