यूनान में चुनी गईं पहली महिला राष्ट्रपति

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 05:23 PM (IST)

एथेंसः यूनान की संसद ने बुधवार को देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति को निर्वाचित किया, जो एक वरिष्ठ न्यायाधीश हैं, जिन्हें पर्यावरण और संवैधानिक कानून में विशेषज्ञता हासिल है। संसद प्रमुख कोस्टास तसौलस ने कहा कि 261 सांसदों ने 63 वर्षीय एकातेरिनी सकेलारोपोउलोउ के पक्ष में मतदान किया।

 

तसौलस ने कहा, ‘‘एकातेरिनी सकेलारोपोउलोउ को गणतंत्र का राष्ट्रपति चुना गया है।'' उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रपति 13 मार्च को अपने पद की शपथ लेंगी, जो अब तक यूनान के शीर्ष प्रशासनिक न्यायालय, राज्य परिषद् की प्रमुख थीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News