JSFM ने मुल्तान घटना को बताया मानव इतिहास की “बड़ी त्रासदी”, TTP बोला-पाकिस्तान ''कसाईयों का देश''
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 06:25 PM (IST)

इस्लामाबाद: सिंधी राष्ट्रवादी पार्टी, जय सिंध फ्रीडम मूवमेंट (JSFM ) के अध्यक्ष सोहेल अब्रो ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान के निश्तार अस्पताल की छत से शवों की बरामदगी को मानव इतिहास की “बड़ी त्रासदी” करार दिया है। ” JSFM का यह बयान शुक्रवार को पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक अस्पताल की छत पर कम से कम 200 सड़ी हुई लाशों के मिलने के बाद आया है। जबकि कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए थे, यह दर्शाता है कि वे लोग बलूच व्यक्तियों को जबरन गायब कर दिया गया है।
अध्यक्ष सोहेल अब्रो, वाइस चेयरमैन जुबैर सिंधी, महासचिव गुलाम हुसैन शबरानी, अमर आजादी, सुधु सिंधी, हफीज देशी और पार सिंधु ने अपने संयुक्त प्रेस बयान में संयुक्त राष्ट्र से मांग की कि 500 से अधिक मानव लाशों का डीएनए परीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि ये उन हजारों राजनीतिक कार्यकर्ताओं के शव हैं जिन्हें सिंध और बलूचिस्तान से जबरन अगवा किया गया था। इस बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का कहना है कि इन अत्याचारों के पीछे सेना समेत पाकिस्तान सरकार की संस्थाएं शामिल हैं।
टीटीपी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, 'पाकिस्तान 'कसाईयों का देश' है, जहां किसी को मानव जीवन की परवाह नहीं है, खासकर बलूच और पश्तूनों की।'प्रतिबंधित समूह टीटीपी ने मुल्तान के एक अस्पताल में सैकड़ों शवों की खोज की निंदा की और कहा कि यह पाकिस्तानी सरकार और उसकी संस्था जैसे फ्रंटियर कॉर्प्स, सेना और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस का काम है। TTP के बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली नापाक है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान का बलूच और पश्तूनों के लिए कोई सही इरादा नहीं है।