''21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जरूरत''

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:44 PM (IST)

संयुक्त राष्टः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी अहमदजई ने कहा है कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजैंसियों में सुधार की जरूरत है। संरा न्यूज सैंटर की ओर से जारी बयान के अनुसार गनी ने संरा महासभा की वार्षिक बैठक में कहा, 21 वीं सदी में विनाशकारी और विघटनकारी परिवर्तनों पर काबू पाने के लिए वैश्विक, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, स्थानीय और विभिन्न स्तर पर सामूहिक एवं समन्वित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
PunjabKesari
गनी ने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खतरों ने उसके इतिहास को प्रभावित किया है और उसने लंबे समय तक अफगानी जनता का भविष्य भी तय किया है लेकिन उनके देश के पास शांति का क्षेत्रीय मध्यस्थ बनने की अपार क्षमता है। अफगानिस्तान न सिर्फ आर्थिक समृद्धि का गढ़ रहा है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी प्रकाशस्तंभ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News