घाना ‘कोवैक्स'' पहल के तहत टीका प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 09:40 PM (IST)

अक्कराः घाना संयुक्त राष्ट्र की पहल ‘कोवैक्स' के तहत कोविड-19 रोधी टीके प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है और उसे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्राजेनेका के टीके की छह लाख खुराक मिली हैं। यूनिसेफ द्वारा टीकों की खेप बुधवार सुबह अक्करा स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचाई गई। 
PunjabKesari
घाना को टीकों की यह आपूर्ति कम एवं मध्यम आय वाले देशों को टीके उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय पहल का हिस्सा है। इस पहल के तहत कम एवं मध्यम आय वाले 92 देशों को कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News