फेसबुक पर एेसी पोस्ट के लिए 5 लाख यूरो जुर्माना लगाएगा जर्मनी

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2016 - 12:41 PM (IST)

लंदन: जर्मनी ने एक नया कानून पारित किया है, जिससे वह दुनिया के अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हर फर्जी पोस्ट के लिए 5 लाख यूरो का जुर्माना लगाएगा।  फेसबुक पर यह जुर्माना पोस्ट प्रसारित होने के 24 घंटे के अंदर न हटाए जाने की स्थिति में लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि फेसबुक ने एक दिन पहले ही घोषणा की है कि वह फर्जी खबरों और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है। आयरलैंड के समाचार-पत्र 'आइरिश टाइम्स' के वेब संस्करण पर रविवार को प्रसारित रिपोर्ट में कहा गया है, "कई वर्षो से अमरीकी सोशल नैटवर्किंग कंपनी से फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाली पोस्टों के खिलाफ तेजी से काम करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन बर्लिन ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह अब अात्म-नियंत्रण के भरोसे बैठा नहीं रहेगा।"

जर्मनी की सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेट्स (एस.पी.डी.) पार्टी के नेता थॉमस ऑपरमैन के हवाले से समाचार पत्र ने लिखा है, "फेसबुक ने शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई   के मौके का उपयोग नहीं किया।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News